In the run up to the Lok Sabha Election, Delhi's Aam Aadmi Party hosts Mega opposition rally in Jantar Mantar against Modi Government. With a slogan of Tanashahi Hatao, Desh Bachao rally will be organised and various opposition leaders will attend the Rally. However, Congress is unlikely to attend the Rally .
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है और जगह जगह रैलियां कर रहा है । इसी दौरान आप ने जंतर मंतर पर महागठबंधन के सभी नेताओं के साथ महारैली का आयोजन किया । इस महारैली में ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगी । इस तरह की महारैली का मुद्दा विपक्ष की एकजुटता और मोदी सरकार को चौतरफा घेरने के लिए किया जा रहा है ।
#AAP #Jantarmantar #Megaoppositionrally